मथुरा। जनपद में शराब की 461 दुकानों का आवंटन लाटरी ड्रा द्वारा किया गया। इसमें 13 ऐसी भी दुकान थीं जिनके लिए सिर्फ एक एक ही आवेदन आया था। आवंटन के दौरान पाञ्चजन्य प्रेक्षागृह में लोगों की भीड़ जुटी रही।
गुरुवार को जनपद में शराब और भांग की दुकानों की लॉटरी की प्रक्रिया आगरा मंडल आयुक्त शैलेंद्र सिंह और जिलाधिकारी सीपी सिंह,पुलिस कप्तान शैलेश कुमार पांडे की मौजूदगी में डैंपियर नगर स्थित पाञ्चजन्य प्रेक्षागृह में हुई।
जिला आवकारी अधिकारी उपेंद्र सिंह ने बताया कि जनपद में शराब की 461 दुकानों का लाटरी द्वारा आवंटन किया गया। इसमें 9622 लोगों के बीच लाटरी ड्रा का मुकाबका हुआ। जिसमे 196 देशी, 209 कम्पोजिट दुकान, 7 मॉडल शाप और 49 भांग की दुकान थीं। इनके लिए 9624 आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से दो आवेदन पत्र निरस्त किए गए। इस तरह देशी की 196 दुकानों के लिए 3686 आवेदन, 209 कम्पोजिट दुकानों के लिए 3606, 7 मॉडल शाप के 101 और 49 भांग की दुकानों के लिए 2229 आवेदन थे, जिसके आधार पर आवंटन किया गया। इसमें भी देशी की सात, कम्पोजिट की चार, मॉडल शाप एक और भांग की एक दुकान के लिए सिर्फ एक एक आवेदन था।
इस प्रक्रिया के दौरान मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित डैंपियर नगर स्थित पाञ्चजन्य प्रेक्षागृह में भीड़ जुटी रही। बड़ी संख्या में आवेदकों के साथ उनके परिचित भी यहाँ पहुंचे।