मथुरा। 19 अक्टूबर को मथुरा वृंदावन नगर निगम कैबिनेट की होने वाली बैठक चर्चाओं के घेरे में आ गई है। कुछ पार्षदों के लिखित शिकायत पर आगरा मंडल की कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने जांच के आदेश दिए हैं।
गुरूवार को जारी आदेश में कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने नगर आयुक्त से राजीव कुमार सिंह पार्षद वार्ड संख्या-37 श्रीमती नीनू कुंजबिहारी भारद्धाज पार्षद वार्ड संख्या-56 एवं चौधरी राजवीर सिंह ठाकुर तेजवीर सिंह वार्ड सं 54 द्वारा दिए गए शिकायती पत्र में उलेखित बिंदु जवाहर हाट में बसाये गये शरणर्थीं परिवारों को स्वामित्व सौपने के मृतक आश्रित के रूप में कार्यरत कनिष्ठ सहायक विवेक शर्मा के फर्जी अंभिलेखों की जाँच समस्त कार्यकारिणी बैठकों एवं अधिवेश्नों में उ.प्र.नगर निगम अधिनियम-1969 की धारा 532 के तहत सक्षम अधिकारी की प्रति नियुक्ति नगर निंगम की बोर्ड बैठक 13.092024 में अवैध प्रस्तावों को खारिज किये जाने एवं अवैध रूप से 19 अक्टूबर शनिवार को होने जा रही कार्यकारिणी की बैठक के मामले की जाँच कराकर बिंदुवार स्पष्ट आख्या 05 दिन में उपलब्ध कराने के आदेश दिए है।
इस पत्र के जारी होते ही नगर आयुक्त ने कनिष्ठ सहायक विवेक शर्मा का तबादला जलकल से स्वास्थ्य विभाग में कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग में तैनात दिनेश को जलकल भेजा गया है।