बृंदावन। गुरूवार को कुंभ वैष्णव बैठक के संतों की परिक्रमा पर रोटरी क्लब वृंदावन ऑफ हेरिटेज के मेंबरों ने पुष्प वर्षा की और दुपट्टा डाल कर उनका सम्मान किया और साथ ही जल सेवा भी की। इस अवसर पर रोटरी क्लब के आगरा जोन के चेयरमैन नवीन चौधरी एड. रोटरी क्लब ऑफ वृंदावन हेरिटेज के अध्यक्ष आरसी गोयल और एडीजी अनूप शर्मा सचिव मुकुल वासनिक पूर्व अध्यक्ष विष्णु कांत शर्मा पूर्व अध्यक्ष डॉ. गिरधारी लाल अग्रवाल देवेंद्र शर्मा राधा कांत शर्मा इलेक्ट्रिक प्रेसिडेंट भरत शर्मा मनीष वर्मा और हरिकांत नागपाल मौजूद रहे।
आगरा जोन के चेयरमैन नवीन चौधरी एड. ने कहा कि कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक से ब्रजवासी धन्य हो गए। देश भर से आये परम प्रतापी संतो के दर्शन अलौकिक रहे।