मथुरा। जन शिकायतों पर प्रभावी ढंग से कार्रवाई किए जाने के लिए उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री की पहल पर प्रत्येक मंगलवार को शुरू किए गए “संभव” संतुष्टि एवं समृद्धि के अंतर्गत जन शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण में मंगलवार को नगर आयुक्त शशांक चौधरी द्वारा जनरलगंज स्थित नगर निगम सभागार में प्रातः 10 बजे से जनसुनवाई की गयी। जनसुनवाई के दौरान नगर निगम के सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में कुल 19 शिकायत प्राप्त हुयी जिसमे 13 शिकायतों का निस्तारण टीम को भेजकर तत्काल करा दिया गया शेष लंबित 6 शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिए । नगर आयुक्त श्री चौधरी द्वारा सभी शिकायत कर्ताओं की शिकायत का संज्ञान लेकर मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारी को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जनसुनवाई में रामजीलाल अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त मौ.अनवर ख्वाजा महाप्रबंधक जल अधिशासी अभियंता मौ. रिजवान अहमद सिविल रामेश्वर दयाल कर निर्धारण अधिकारी जितेंद्र सिंह जोनल सेनेटरी ऑफिसर एवं आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।