मथुरा। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को जिलाधिकारी से जनपद में हुई भारी बारिश के कारण किसानो की संपूर्ण फसल बर्बाद होने पर चिंता व्यक्त करते हुए तत्काल मुआवजे की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को अवगत कराया कि खेतों में चारों ओर पानी भरा हुआ है । पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में एक ज्ञापन भी दिया गया ।
इस ज्ञापन में यह कहा गया कि जनपद मथुरा में किसानों की फसल के हुए नुकसान का संपूर्ण मुआवजा देने की घोषणा तत्काल प्रभाव से सरकार करें। यदि एक सप्ताह के भीतर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद मथुरा के किसानों के हित में संपूर्ण मुआवजा देने की घोषणा नहीं की जाती है तो समाजवादी पार्टी के हित की लड़ाई लड़ने के लिए धरना प्रदर्शन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जिलाधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया है कि यथाशीघ्र पूरे जनपद में सर्वेक्षण कराकर किसानों को मुआवजा दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से प्रयास करेंगे ।
प्रतिनिधिमंडल में सुभाष पाल प्रदीप चौधरी शिवचरण तोमर चांद हाशमी ओमप्रकाश सत्यवीर चौधरी हेमंत चौहान राजेंद्र सिकरवार बलदेव मोहर सिंह ठाकुर सोनू सिंह डॉ अबरार हुसैन रवि यादव सतीश पटेल इमरान खान महेंद्र चौधरी आदि उपस्थित रहे।