मथुरा । दिल्ली की तरफ जा रही कोयले से लदी एक मालगाड़ी के वृन्दावन रोड और आझई स्टेशनों के बीच खंभा नम्बर 1408 के पास डिब्बों के पलटने की बुधवार रात की घटना के संबंध में एक जांच समिति बनाई जाएगी।
उक्त जानकारी देते हुए घटनास्थल पर पहुंचे उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र्र चन्द्र जोशी ने गुरूवार को पत्रकारों को बताया कि इस समिति के गठन आदि के बारे में विचार किया जाएगा अभी तो उनकी प्राथमिकता बाधित रेलमार्गो को साफ कराना है। उन्होंने कहा कि मालगाड़ी के वैगन पटरी से उतरने के कारण करीब 30 रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं । उनका कहना था कि ज्यों ज्यों रेलमार्ग ठीक होता जाएगा इनकी संख्या में कमी होती जाएगी।
उन्होंने बताया कि रेल मार्ग को पुनः व्यवस्थित करने के लिए आगरा, दिल्ली और मुरादाबाद से ऐक्सीडेन्ट रिलीफ ट्रेन मंगाई गई हैं।जोशी से जब यह पूछा गया कि जांच समिति कब बनाई जाएगी तो उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता रेल मार्ग को पुनः व्यवस्थित करने की है। रेल मार्ग ठीक हो जाने के बाद अन्य पहलुओं पर विचार किया जाएगा।
महाप्रबंधक से जब यह पूछा गया कि इस घटना का कारण कोई ’’सैबाटेज यानी तोड़फोड़’’ तो नही है तो उन्होंने कहा कि इसके बारे में अभी कुछ नही कहा जा सकता तथा इस सबका पता जांच के बाद ही चल सकेगा।अभी तो रेलवे की प्राथमिकता रेल मार्ग को साफ करना है क्योंकि इसके 25-26 डिब्बे पलटे है।
उन्होंने यह भी बताया कि मालगाड़ी पानीपत पावर हाउस के लिए कोयला लेकर जा रही थी।
उधर मथुरा जंकशन स्टेशन के स्टेशन डायरेक्टर एस के श्रीवास्तव ने बताया कि चैथी लाइन से दिल्ली की ओर रेलगाड़ियां जा रही हैं।एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि रेलमार्ग को दुरूस्त करने के लिए बुधवार रात साढ़े 9 बजे से ही लगभग 500 लोगों को लगाया गया है।
डीसीएम प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि मालगाड़ी के डिरेल होने के कारण रूट बाधित हुआ है। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा है। हालांकि चौथी लाइन पर रूट सुचारू करा दिया गया है। इसी लाइन से विशेष ट्रेनों को गुजारा जा रहा है।
इनका बदला रूट
मालवा एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस, कर्नाटका एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस, दक्षिण एक्सप्रेस, ऊधमपुर-इंदौर साप्ताहिक एक्सप्रेस, कुरुक्षेत्र-खजुराहो सुपरफास्ट एक्सप्रेस, हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, संपर्क क्रांति, हरिद्वार-बलसाड़ सुपर फास्ट एक्सप्रेस, नई दिल्ली-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस। यह ट्रेनें देर रात तक गाजियाबाद होते हुए एत्मादपुर के मितावली स्टेशन होते हुए आगरा कैंट पहुंचीं।
ये ट्रेनें निरस्त
नई दिल्ली इंटरसिटी, आगरा कैंट-पलवल मैमू अप-डाउन, आगरा कैंट-टूंडला जन साधारण एक्सप्रेस अप-डाउन, टूंडला-अलीगढ़ मैमू अप और डाउन, टूंडला-अलीगढ़ अप-डाउन, लखनऊ-निजामुददीन एक्सप्रेस, ईदगाह-भरतपुर अप-डाउन की चार ट्रेनें निरस्त की गई हैं।