नई दिल्ली । एडटेक (शिक्षा के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने वाली) कम्पनी ‘फिजिक्स वाला’ की ‘ऑफलाइन’ कक्षा में कथित रूप से एक छात्र द्वारा अपने शिक्षक को चप्पल से पीटे जाने का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। कक्षा के इस सत्र का सीधा प्रसारण किया जा रहा था। वीडियो की सत्यता की तत्काल जांच नहीं हो पाई है और कंपनी ने नौ सेकंड के इस क्लिप पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। इस कथित घटना को उस व्यक्ति ने फिल्माया और साझा किया, जो सीधे प्रसारण के लिए कक्षा का वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था। इस घटना का वीडियो बृहस्पतिवार रात वायरल हो गया। वीडियो में एक छात्र चप्पल से कक्षा में शिक्षक को पीटते दिखाई दे रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि शिक्षक नीचे झुककर स्वयं को बचाने की कोशिश कर रहा है।