गोवर्धन। नगर पंचायत गोवर्धन ने स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान 2024 के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़े में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए तैयारिया पूर्ण कर ली है।
बता दे की 17 सितंबर से 02 अक्टूवर तक नगर विकास विभाग द्वारा आयोजित 15 दिवसीय अभियान में धार्मिक नगरी को स्वच्छ रखने की कवायद पंचायत कर्मचारियों ने शुरू कर दी है। नगर पंचायत अध्यक्षा प्रभा देवी शर्मा व अधिशाषी अधिकारी चैतन्य तिवारी ने 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में आम जनमानस की भागीदारी को सुनिश्चित करते हुए कस्बे में सफाई व्यवस्था की तैयारिया करने के निर्देश सफाई प्रभारी व कर्मचारियों को दिए।
नगर पंचायत अध्यक्षा प्रभा देवी शर्मा ने निर्देशित किया की सभी सफाई कर्मी सफाई के दौरान नगर पंचायत की जैकेट, मुंह पर मास्क, सिर पर हेलमेट व हाथो में दस्ताने पहने कर सफाई करेंगे। वही मुख्य बाजार परिक्रमा मार्ग में प्रतिदिन के इतर अस्थाई रूप से गंदगी एकत्रित नही की जाए। सफाई के दौरान एकत्रित कूड़े को सीधे अस्थाई एकत्रीकरण स्थलों पर खड़े ट्रैक्टरों में भर कर डंपिंग सेंटर पर भेजा जाएगा। इसके लिए मुख्य सड़क किनारे चार अस्थाई कूड़ा एकत्र किए जाने वाले स्थलों पर भी गंदगी के ढेर सड़क पर नही दिखे। वही आम जनमानस की सहभागिता करते हुए अत्यधिक गंदे स्थलों पर प्रतिदिन सफाई अभियान विशेष रूप से चलाया जाएगा। नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी चैतन्य तिवारी ने सभी अधिनस्थों को सफाई अभियान को सफल बनाने के लिए टीम भावना से काम करने की हिदायत देते हुए सफाई इंचार्ज नानक चंद शर्मा के निर्देशन में भरत सिंह, चरन सिंह, तरुण शुक्ला व विष्णु शर्मा की टीम गठित की है। जो की स्वच्छता पखवाड़े में सफाई का कार्य कराएंगे।
नगर पंचायत गोवर्धन के सफाई इंचार्ज नानक चंद शर्मा ने बताया की 15 दिवसीय स्वच्छता पखवाड़े की तैयारिया पूर्ण कर ली है। स्वच्छता पखवाड़े में क्षेत्र में सफाई की अलग ही बदली व्यवस्था दिखेंगी।