मथुरा। चिकित्सा सुविधा क्षेत्र में बेहतर प्रकल्प के साथ मरीज को उपचार देकर उनका जीवन बचाने के मामले में मथुरा के निजी अस्पताल भी गौरवपूर्ण कार्य करने में कहीं पीछे नहीं है यही वजह है कि सरकार भी ऐसे चिकित्सा क केंद्रों को सम्मानित करने में पीछे नहीं है,ऐसा ही एक गौरव ब्रज क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के मामले में प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक तथा मुख्य सचिव प्रदेश सरकार मनोज कुमार द्वारा लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में संगी हॉस्पीटल के सीईओ अखिलेश्वर कुमार सिंह को बैस्ट हॉस्पीटल इन बृज एवार्ड प्रदान किया ।
इस एवार्ड के मिलने पर संगी हॉस्पीटल के डॉक्टर्स और स्टाफ में खुशी की लहर दौड़ गई और इस एवार्ड से प्रफुल्लित स्टाफ ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर अपनी खुशी साझा की। इस गौरव पूर्ण एवार्ड के मिलने पर संगी हॉस्पीटल की चैयरपर्सन श्रीमती संगीता सिंह एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ राहुल सारस्वत द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी है।