मथुरा। श्री अक्रूर जी रथ महोत्सव ट्रस्ट के तत्वाधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 14 सितंबर को श्री अक्रूर जी महाराज के अभिषेक के साथ अप्सरा पैलेस होली गेट से दोपहर 2 बजे रथ यात्रा प्रारंभ होगी। रथ यात्रा का केदार रिजॉर्ट मसानी पर जाकर समापन होगा। इस रथ यात्रा का विशेष आकर्षण वार्ष्णेय समाज के 12 राजकुमार होंगे। रथ यात्रा के मुख्य अतिथि बदायूं के विधायक पूर्व मंत्री महेश चंद गुप्ता रहेंगे तथा उद्घाटन मथुरा वृंदावन नगर निगम के महापौर विनोद कुमार अग्रवाल द्वारा किया जाएगा।
15 सितंबर रविवार को एस के एस ग्रांड पैलेस मथुरा वृंदावन रोड पर प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क मल्टी स्पेशलिटी स्वास्थ्य जांच कैंप मेट्रो हॉस्पिटल फरीदाबाद के सहयोग से लगाया जाएगा। इसी दिवस लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक द्वारा रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। मेधावी छात्र छात्र सम्मान समारोह और वरिष्ठ जन सम्मान समारोह किया जाएगा। 15 सितंबर को श्री अक्रूर जी महाराज के समक्ष अलौकिक 56 भोग भी धाराएं जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गरवा नृत्य सांय 5:30 बजे से प्रारंभ होगा। 16 सितंबर को प्रतिभाशाली छात्र छात्रा सम्मान समारोह रात्रि 8:00 बजे होगा। 16 सितंबर को बॉलीवुड स्टार नाइट का भी आयोजन किया गया है जिसमें सिंगर मनीषा रावत और अंजलि राघव द्वारा अपनी सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी।