मथुरा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) के त्रिवार्षिक चुनाव 8-9 सितंबर को आगरा के अग्रवन भवन वाटर वर्क्स चौराहे पर होंगे जिसमें रामपुर के शैलेंद्र शर्मा को मुख्य चुनाव अधिकारी बांदा के चारु चंद्र खरे को सह मुख्य चुनाव अधिकारी बनाया गया है। संगठन के चुनाव की मतदाता सूची का प्रकाशन 5 सितंबर को होगा 8 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे से 2:00 तक नामांकन किए जाएंगे इसी दिन साइन नामांकन पत्रों की जांच होगी। अगले दिन 9 सितंबर को प्रातः 10:30 बजे तक नामांकन वापसी होगी।
इसी दिवस प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 2:00 तक मतदान होगा। दोपहर 3:00 बजे से मतगणना एवं उसके पश्चात नए पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की जाएगी। प्रांतीय त्रिवार्षिक चुनाव एवं अधिवेशन कार्यक्रम की जिम्मेदारी आगरा महानगर टीम को दी गई है। इस चुनाव में करीब 5000 व्यापारिक प्रतिनिधि अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस संबंध में हुई बैठक में मथुरा से राजकुमार अग्रवाल ( मांट वाले) रामकिशन अग्रवाल बसेरा शिव शंकर वर्मा कमल किशोर वार्ष्णेय प्रयागनाथ चतुर्वेदी नंदकिशोर गोसाई मुकेश वार्ष्णेय जिला अध्यक्ष हरिओम अग्रवाल डॉ विशाल खुराना (बॉबी भैया) महानगर अध्यक्ष राजकुमार गोयल बॉबी बृजवाणी वी के उपाध्याय विकास खन्ना आदि मौजूद रहे।