लखनऊ । उत्तर प्रदेश में योगी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। आज सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार, दो और PCS अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इनमें फर्रुखाबाद की ADM न्यायिक स्वाति शुक्ला और एटा के SDM प्रतीत त्रिपाठी शामिल हैं।
प्रतीत त्रिपाठी पर हरदोई में तैनाती के दौरान 71 अपात्रों को कृषि भूमि का पट्टा देने का आरोप है। इस मामले में दोषी पाए जाने पर एक राजस्व निरीक्षक और एक लेखपाल को भी निलंबित किया गया है। अब इस मामले की जांच लखनऊ के मंडलायुक्त को सौंप दी गई है। इसके अलावा, सचिवालय से यह भी जानकारी मिली है कि प्रदेश में आधा दर्जन और पीसीएस अधिकारियों पर निलंबन की तलवार लटकी हुई है। पिछले दो महीनों में उत्तर प्रदेश में 10 से अधिक एसडीएम, 3 तहसीलदार और 2 नायब तहसीलदार निलंबित किए जा चुके हैं।