मथुरा। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा दुवारा ग्राम अडूकी में किये गये भ्रमण के पश्चात नगर आयुक्त रविंद्र कुमार द्वारा खसरा नं. 17 व 18 का स्थल निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि उक्त खसरा नम्बरान की विधिवत पैमाइश कर निशानदेही कराते हुए यदि उक्त खसरा नम्बरान पर कोई अतिक्रमण पाया जाता है तो उसके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की जाये। निर्देशानुपालन में सहायक नगर आयुक्त डी.के. सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा पुनः पैमाइश कर निशानदेही की गयी और खसरा नं. 17 के दक्षिणी हिस्से में बनायी गयी बाउन्ड्री वाल को तुड़वा दिया गया तथा मौके पर उपस्थित अवर अभियन्ता मुनीदेव द्वारा तार फेंसिंग कराये जाने हेतु माप लिया गया।
कार्यवाही के समय प्रभारी प्रवर्तन दल कर्नल योगेन्द्र सिंह, राजस्व निरीक्षक ईश्वरी प्रसाद, नगर निगम के लेखपाल थान सिंह व लक्ष्मण शर्मा एवं प्रवर्तन दल के सूबेदार राजेश सिंह, धर्मवीर चौधरी, योगेश कुमार, राजेश कुमार तथा दीपक शर्मा के नेतृत्व में टास्क फोर्स टीम के सदस्य मौजूद रहे।