मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण की वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत राल में विकसित की जा रही आवासीय योजना हनुमत विहार के लिए प्लाट आवंटन लाटरी के माध्यम से दीपावली उपरांत किया जाएगा। इस योजना के लिए करीब 7500 आवेदन आए थे जिनकी जांच पड़ताल का काम तेजी से चल रहा है।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने मीडिया को पूछने पर बताया कि लैंड पूलिंग योजना के तहत राल में विकसित हनुमत विहार आवासीय योजना के ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन के आवेदन पत्र और उनके साथ संलग्न प्रमाण पत्रों की जांच का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। इस योजना के लिए 7500 के करीब आन लाइन आवेदन आए थे। लोगों की मांग पर आनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई गई थी। उन्होंने बताया कि हनुमत विहार आवासीय योजना में प्लाट के लिए 31 जुलाई तक ऑन लाइन आवेदन की तिथि तय की गई थी जिसे बढ़ाकर 10 अगस्त किया गया। पूरी संभावना है कि नवंबर माह के दौरान लोगों को लाटरी से प्लाट आवंटित कर दिए जाएंगे।
विप्रा उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि हनुमत विहार आवासीय योजना 26.67 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विकसित की गई है जिसमे 230 आवासीय प्लाट हैं। इसमें 170 वर्ग मीटर से 230 वर्ग मीटर के 26 प्लाट, 120 से 150 वर्ग मीटर के 77 प्लाट और 70 से 119 वर्ग मीटर के 127 प्लाट हैं।। इनकी दर 25300 वर्ग मीटर है।