मथुरा। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन परीक्षार्थियो की भीड़ कल के मुकाबले आज परीक्षा केंद्रों पर अधिक देखी गयी । महानगर क्षेत्र के कई स्कूल कॉलेज के बाहर परीक्षार्थी युवक युवतियों की भारी भीड़ देखी गई। बस स्टैंड रेलवे स्टेशन पहुंचकर परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केन्द्रो पर जाने के लिए ई रिक्शाओं आटों रिक्शाओं का प्रयोग कर गंतव्य पर जाने वालो के कारण सुबह से ही महानगर की सड़कों पर भारी चहल पहल पर थी।
वहीं परीक्षा केन्द्रो के ओर पास परीक्षार्थियो में परीक्षा को लेकर बातचीत भी करते देखा गया। वृंदावन दास प्रकाशवती राजकीय इंटर कॉलेज के नाम से विख्यात जीआईसी कॉलेज का नाम वीडीपी कालेज रखने के कारण कई परीक्षार्थी इधर-उधर पूछताछ करते हुए देखे गए। आज भी परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियो ने महानगर की कचौड़ी जलेबियों का जमकर सेवन किया।