मथुरा । प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी कल 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर ठाकुर बाँके बिहारी जी के चरण दर्शन करने के लिए वृन्दावन में दर्शन/परिक्रमा हेतु लाखों की संख्या में श्रद्धालू आते हैं । श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आज 6 बजे से 30 अप्रैल तक वृन्दावन की यातायात व्यवस्था निम्न प्रकार से संचालित होगी।
वृन्दावन की यातायात व्यवस्था
प्रतिबंधित मार्ग
1. छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के कॉमर्शियल व भारी वाहन प्रतिबन्धित रहेगे ।
2. छटीकरा-वृदांवन मार्ग पर मल्टीलेबल पार्किंग स्थल से आगे किसी प्रकार का वाहन नहीं जा सकेगा ।
3. वैष्णोदेवी पार्किंग से सभी प्रकार के भारी वाहन बडी बसे एवं छोटी बसे वृन्दावन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी ।
4. रुकमणि बिहार गोलचक्कर से वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
5. मथुरा-वृदांवन मार्ग पर सौ सैया से आगे सभी प्रकार के (भारी / चार पहिया ) वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
6. वृन्दावन कट , पानीगांव से वृन्दावन की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
7. पानी घाट तिराहे (यमुना पुल) से परिक्रमा मार्ग की ओर वृन्दावन के लिए सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे ।
8. पानीगांव चौराहा से सौ-सैया कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे
9. ग्राम जैत के पास कट एनएच-19 से रामताल चौराहा एवं सुनरख रोड की ओर भारी वाहन प्रवेश नहीं करेगा ।
10. गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन की ओर समस्त प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
डायवर्जन–
1 छटीकरा से वृन्दावन होते हुए यमुनाएक्सप्रेस – वे की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल व भारी वाहन छटीकरा से मथुरा टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज मोड से लक्ष्मीनगर तिराहा से होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे की ओऱ जा सकेगे ।
2.गोकुल रेस्टोरेन्ट व मसानी चौराहा से कस्वा वृन्दावन होते हुए यमुनाएक्सप्रेस – वे की ओर जाने वाले सभी प्रकार के कॉमर्शियल व भारी वाहन गोकुल रेस्टोरेन्ट से मथुरा टाउनशिप चौराहा से गोकुल बैराज मोड से लक्ष्मीनगर तिराहा से होते हुए यमुना एक्सप्रेस-वे की ओऱ जा सकेगे ।
3.यमुना एक्सप्रेस – वे वृन्दावन कट से वृन्दावन होते हुए एचएच -19 को जाने वाले कॉमर्शियल व भारी वाहन यमुना एक्सप्रेस – वे राया कट से लक्ष्मीनगर तिराह से गोकुल बैराज मोड से टाउनशिप चौराहा एनएच-19 की ओर जा सकेगे ।
पार्किंग व्यवस्था
युमना एक्सप्रेस- वे से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को निम्न पार्किंग स्थलों में पार्क कराये जायेंगे
1. दारुख पार्किंग ।
2. पशुपैठ पार्किंग
3. चौहान पार्किंग पानीघाट
4. MVDA पानीघाट पार्किंग
5. पवनहंस हैलीपैड पार्किग
6. मण्डी पार्किंग
7. टीएफसी पार्किंग
8. आईटआई
9. सौ-सैया पार्किंग
मथुरा शहर की ओर से वृन्दावन को आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होंगे
1. TFC मैदान पार्किंग ।
2. चौहान पार्किंग ।
3. मंडी पार्किंग ।
4. ITI कॉलेज पार्किंग
NH-19 छटीकरा से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें
1.ठाकुर की पार्किंग
2.वैष्णोदेवी मन्दिर पार्किंग
3.रॉयल भारती कट पार्किंग
4.श्री बांके बिहारी पार्किंग
5.फौजी की पार्किंग
6.मल्टीलेवल पार्किंग
थाना जैत कट से कस्वा वृन्दावन की ओर आने वाले श्रद्धालुओं के सभी वाहन निम्नलिखित पार्किंग स्थलों पर पार्क होगें
1.गणेश सिटी पार्किंग
2.छः शिखर के पास विजय मिलन मठ के सामने पार्किंग
3.सुनरख तिराहा पार्किंग
4.वीआईपी जादौन पार्किंग
नोटः– अक्षय तृतीय के अवसर पर कस्वा वृन्दावन मे इन सभी प्रतिबन्धों के अलावा फायर सर्विस / एम्बूलेन्स एवं इमरजेन्सी वाहन के लिए आवागमन खुला रहेगा।