मथुरा। श्रीकृष्ण की नगरी में गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात्रि जमीनी रंजिश के चलते भाजपा कार्यकर्ता व्यापारी नेता की खुलेआम गोली मारकर निर्मम हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। नए पुलिस कप्तान के लिए यह एक चैलेंज है कि उन्हें अभी चार-पांच दिन भी नहीं हुए पद भर ग्रहण किए हुए और दबंग किस्म के लोगों ने एक निर्दोष व्यक्ति की हत्या कर उसका परिवार उजाड़ दिया। सूचना मिलते ही एसपी श्लोक कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस की कई टीम बनाई है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि उन्होंने कई मर्तबा अपनी हत्या होने के बारे में थाना पुलिस को लिखित में अवगत कराया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस हत्या कांड से व्यापारिक संगठनों में काफी रोष है। गुरुवार को उनका भारी पुलिस बल की मौजूदगी अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक ने शहर के एक धनाढ्य व्यक्ति जल पुरुष पर भी आरोप लगाया था कि जिन लोगों से रंजिश चल रही है उनको ये बढ़ावा दिए हुए है।
बुधवार रात व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग उर्फ हेमू की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह मसानी स्थित मोक्षधाम में भगवान नीलकंठ महादेव के दर्शन कर पैदल ही घर आ रहे थे, तभी दो बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। हमलावर मौके से भाग निकले। हेमेंद्र को अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हेमेंद्र ने जमीनी विवाद में अपनी हत्या की आशंका काफी समय से जता रहे थे । उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। वह भाजपा में भी महानगर इकाई में पदाधिकारी रह चुके थे। गायत्री तपोभूमि के पास स्थित गायत्री विहार कॉलोनी निवासी 55 वर्षीय हेमेंद्र गर्ग नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला संगठन मंत्री थे। हेमेंद्र प्रतिदिन सुबह और शाम मोक्षधाम स्थित मंदिर में महादेव के दर्शन करने जाते थे। बुधवार रात करीब दस बजे वह दर्शन करके पैदल ही लौट रहे थे तभी मंदिर के रास्ते पर उन्हें बाइक सवार दो युवक मिल गए और उन्हें गोली मार दी। बाइक सवार गोली मारकर भाग निकले, हेमेंद्र करीब दो सौ मीटर तक दौड़े और वहां खड़े कुछ लोगों को बताया कि उन्हें गोली मार दी गई। आसपास के लोग उन्हें सिम्स अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है उनका मोक्षधाम मार्ग के कोने पर प्लाट को लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद भी चल रहा था। बीएसए कॉलेज रोड निवासी योगेश यादव और राजन यादव से उनका इस भूमि को लेकर मुकदमा भी चल रहा था। कुछ दिन पहले उन्होंने पुलिस को डाक से भेजे गए शिकायती पत्र में कहा था कि इसी वर्ष 21 जनवरी को उन्होंने मुख्यमंत्री को एक शिकायती पत्र भेजा था। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण में भी उन्होंने शिकायत की थी। उनका आरोप था कि उस प्लाट पर विपक्षीगण निर्माण करा रहे थे, शिकायत के बाद भी निर्माण नहीं रुका। उन्होंने आठ अप्रैल को सीएम को भेजे एक पत्र में कहा था कि सात अप्रैल को कुछ लोगों ने उनका पीछा किया था। उन्होंने जमीनी विवाद में अपनी हत्या की आशंका भी जताई थी। घटना की सूचना पर एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद आस पास लगे सीसीटीवी भी खंगाले गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे को 4 टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।
खुलासा न होने पर चरण बद्द आन्दोलन की घोषणा
देर रात व्यापारी भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या के बाद मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। गुरूवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचा तो मृतक हेमेंद्र गर्ग के आवास पर व्यापारियों और मिलने वालों का तांता लग गया। गमगीन महौल में उनका अंतिम संस्कार मोक्ष धाम पर किया गया। व्यापार मण्डल के पदाधिकारीयों ने हत्या का जल्द खुलासा न होने पर चरण बद्द आन्दोलन की घोषणा की है। इस श्रंखला में कल 25 अप्रैल को व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करेगा।
मृत व्यापारी नेता के पार्थीव शरीर पर व्यापार मण्डल का झण्डा, माल्यार्पण व पुष्प वर्षा कर व्यापारी नेता को सैकड़ो की सख्या में उपस्थित व्यापारियो द्वारा नम आाँखो से अन्तिम बिदाई दी गई। वहीं मृतक के आवास पर पहुंचे एसपी सिटी डॉ.अरविंद कुमार से व्यापारियों और परिजनों ने घटना का जल्द खुलासा करने की बात कही। व्यापारी नेताओं में घटना को लेकर उबाल दिखाई दे रहा है। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने मृतक की आवास पर जाकर व्यापारियों से वार्तालाप कर घटना के जल्द खुलासे का आवश्सान दिलाया है। इसके अलावा छात्र अभिभावक कल्याण संघ के अध्यक्ष हेमेंद्र कुमार गर्ग की हत्या से अभिभावकों में गुस्सा व्याप्त है। संघ के संरक्षक शशिभानू गर्ग ने इस हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। संघ के महामंत्री जगत बहादुर अग्रवाल ने कहा है कि जिस तरह से छात्र अभिभावकों की हित की लड़ाई हेमेंद्र गर्ग द्वारा लड़ी जा रही थी वह कुछ लोगों को रास नहीं आई।