मथुरा । पी.पी.एस. अधिकारी श्वेता वर्मा को महिला सुरक्षा और साइबर अपराध पर उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस महानिदेशक उ.प्र.द्वारा ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
तेज तर्रार पीपीएस अधिकारी श्वेता वर्मा वर्तमान में जनपद मथुरा में सीओ रिफाइनरी के पद पर तैनात है को उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक डीजीपी प्रशांत कुमार ने रेडियो सिटी स्पेशल 26 ब्रेवरी अवार्ड (विशेष श्रेणी) से सम्मानित किया है। यह सम्मान उन्हें महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम नियंत्रण और पीड़ितों के प्रति संवेदनशील कार्यशैली के लिए दिया गया है। समारोह का आयोजन एक प्रतिष्ठित एफएम रेडियो चैनल द्वारा किया गया जिसमें प्रदेश भर से 26 महिला पुलिस अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।