मथुरा। मथुरा वृंदावन महानगर क्षेत्र में बीते एक सप्ताह में नगर निगम की टीम ने करीब 15 करोड़ से अधिक रुपए की अपनी जमीन अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराई है।
नगर आयुक्त शशांक चौधरी का कहना है कि शासन का स्पष्ट मंतव्य है कि किसी भी सूरत में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे नहीं होने पाए और जिन्होंने कब्जे कर लिए है उनको तत्काल मुक्त कराकर अपने कब्जे में जमीन की जाए ताकि उसे पर जनहित संबंधी निर्माण कार्य आदि कराये जाए।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में लगातार निगम की टीमें एक अभियान के तहत सरकारी जमीन अवैध कब्जों से मुक्त कर रही है। मथुरा वृंदावन मार्ग स्थित ग्राम धोरेरा में 2790 वर्ग मीटर भूमि को कुछ स्थानीय ग्रामीणों ने अपने खेत में मिलाकर खेती की जा रही थी। जिसकी शिकायत जब नगर आयुक्त के पास पहुंची तो उन्होंने सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी को आदेश किया। आदेश मिलते ही नगर निगम की टीम श्री त्यागी के नेतृत्व में कानूनगो गंगाराम लेखपाल ओम बाबू के साथ मौके पर पहुंच गए और जेसीबी से सभी प्रकार का अवैध कब्जा हटा दिया। खाली कराई गई भूमि की बाजारी कीमत करीब 10 करोड रुपए बताई जाती है।