मथुरा । मथुरा वृंदावन नगर निगम बोर्ड में भाजपा पार्षद दल के नेता वार्ड नंबर 46 के पार्षद राजवीर सिंह को हटाने की चर्चा जोरो से चल रही है। सूत्रों का कह रहा है कि उनके स्थान पर वार्ड न 64 के पार्षद बालकृष्ण चतुर्वेदी की ताजपोशी होगी। इस संबंध में आजकल में भाजपा महानगर अध्यक्ष राजू यादव द्वारा पत्र जारी कर दिया जाएगा। बताया जाता है राजवीर सिंह का कार्यकाल दिसंबर 24 में समाप्त हो चुका है। उनके स्थान पर बोर्ड में नए पार्षद दल के नेता की नियुक्ति नए महानगर अध्यक्ष के चुनाव के कारण अभी तक नहीं हो पाई थी। उल्लेखनीय रहे कि बोर्ड में भाजपा के 70 में से 44 पार्षद हैं।