मुंबई । अभिनेता जहीर अपनी पत्नी-अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ अक्सर एक से बढ़कर एक मजेदार पोस्ट शेयर करते हैं। इसी कड़ी में ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ बने जोड़े ने ‘जब तक रहेगा समोसे में आलू’ पर एक मजेदार रील बनाया, जिसे उन्होंने प्रशंसकों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया।
जहीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ‘समोसा’ खाते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस दौरान सोनाक्षी डिनर करती नजर आईं। ‘समोसा’ पकड़े हुए जहीर साल 1997 में रिलीज हुई जूही चावला और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी’ पर लिप्सिंग करते नजर आए। जहीर की एक्टिंग को देखकर सोनाक्षी हंसने लगती हैं और उनके सिर पर थपथपाती हैं।
रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘मिस्टर और मिसेज खिलाड़ी’ का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। अक्षय और जूही पर फिल्माए गए इस गाने को अभिजीत, पूर्णिमा और सपना मुखर्जी ने गाया है। गाने को अनु मलिक ने कंपोज किया है और देव कोहली ने लिखा है। जहीर और सोनाक्षी की बात करें तो एक-दूजे को लगभग सात साल तक डेट करने के बाद दोनों ने पिछले साल 23 जून को परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी।