मथुरा। महानगर के डैंपियर नगर स्थित पांचजन्य प्रेक्षागृह में सूफी गायक निजामी बंधु अपनी कव्वाली और बॉलीवुड गीतों से ब्रजवासियों को आनंदित करने के लिए कल जोरदार कार्यक्रम करने मथुरा आ रहे है । उक्त कार्यक्रम अमर उजाला द्वारा प्रायोजित किया जा रहा है।
कून फाया कून, छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके, मेरे रश्के कमर तूने पहली नजर जैसे गीतों के साथ मथुरा वासी झूमने को मजबूर हो जाएंगे। सूफी संध्या का भव्य आयोजन 12 जनवरी को सांय 7 बजे से होने जा रहा है।
अमर उजाला की ओर से समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराए जाते रहे हैं। इसी क्रम में अब शहरवासी शानदार सूफी संध्या का लुत्फ उठाएंगे। डैंपियर नगर स्थित भगत सिंह पार्क के पास पांचजन्य प्रेक्षागृहह में 12 जनवरी को शाम सात बजे से आयोजन होगा। प्रसिद्ध सूफी गायक निजामी बंधु के सूफी संगीत में रचे-बसे गानों और कव्वालियों को सुनने का यह सुनहरा मौका है। कार्यक्रम में प्रवेश पास के माध्यम से ही होगा।
अमर उजाला के ब्यूरो चीफ अमित मुदगल के मुताबिक इस कार्यक्रम के प्रायोजक मन्नत ग्रुप, बीएसए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, श्री वृंदा ग्रुप, उमा मोटर्स, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण, नगर निगम मथुरा-वृंदावन, राधारानी रसगुल्ला, श्री ग्रुप, आरके ज्वैर्ल्स, संस्कृति यूनिवर्सिटी, सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, टैकमेन बिल्डवेल, बांसुरी रिएलेटर्स, मथुरा न्यूरो सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, गिरिराज ग्रुप, जी मार्ट, सिलेक्शन गारमेंट्स, पीडीएम ज्वैर्ल्स, पीके एंड पीके ज्वैलर्स, बेरीवाल ग्रुप, केएम यूनिवर्सिटी, चंदा ग्रींस रेजीडेंसी, वधू साड़ी, आरोग्य प्लस न्यूरो हॉस्पिटल, बॉथ कलेक्शन, गतिमान, श्री गिर्राज महाराज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस, होटल द मिस्टीक पॅाम, श्री श्याम सुंदर ज्वैलर्स, डीएकेे। सपोर्टेड वॉय में यूनिकॉम एडवरटाइजिंग और धैर्य मीडिया सोल्यूशन हैं।