नई दिल्ली । देश के उत्तरी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में अगले तीन से चार दिन तक घना से बहुत घना कोहरा छाये रहने का अनुमान जताया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग के अनुसार, “पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कल तक और 12 जनवरी को राजस्थान में रात और सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति बनी रहने के आसार हैं।”
आईएमडी ने कहा, “11 और 12 जनवरी को बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग इलाकों में रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति बने रहने का अनुमान है ।
पश्चिमी विक्षोभ और पूर्वी हवाओं के साथ इसके संपर्क के कारण 10 से 12 जनवरी के दौरान उत्तर पश्चिम भारत में बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 11 जनवरी को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है, साथ ही 11 जनवरी को दक्षिण हरियाणा और राजस्थान में छिटपुट ओलावृष्टि के भी आसार व्यक्त किये हैं।
इसमें 09 और 10 जनवरी को जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में शीतलहर की स्थिति का भी अनुमान लगाया गया है। विभाग ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की उम्मीद है, इसके बाद धीरे-धीरे दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
अगले दो दिन के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने का अनुमान नहीं है, इसके बाद धीरे-धीरे तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी। मछुआरों को सलाह दी गयी है कि वे नौ और 10 जनवरी को दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में तथा नौ, 11 और 12 जनवरी को मन्नार की खाड़ी और निकटवर्ती कोमोरिन क्षेत्र में न जाएं।