गोवर्धन । धार्मिक नगरी गोवर्धन में मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल सहित आन्यौर में स्वास्थ्य केंद्र व राजकीय इंटर कॉलेज की मांग को लेकर गोवर्धन चेयरमैन प्रतिनिधि ने सांसद हेमा मालिनी से मुलाकात की। सांसद हेमा मालिनी ने उक्त सुविधाओं के लिए उच्च स्तर पर पत्राचार कर समाधान करने का आश्वासन दिया।
गोवर्धन नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने सांसद हेमा मालिनी से उनके निवास पर मुलाकात कर चेयरमैन प्रभा देवी शर्मा का पत्र सौंपते हुए अवगत कराया कि धार्मिक नगरी गोवर्धन में प्रतिदिन लाखों की संख्या में देश विदेश से श्रद्धालु परिक्रमा करने आते है मगर 21 किलो मीटर लंबे धार्मिक क्षेत्र में उपचार की कोई स्तरीय सुविधा नहीं है। बीते लम्बे समय से स्थानीय नागरिक धार्मिक नगरी में मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की मांग करते आ रहे है। इसके लिए युवाओं ने सोशल मीडिया पर भी मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल निर्माण की मांग उठा रखी है। जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों को स्तरीय व विशेषज्ञ उपचार मिल सके।
वहीं परिक्रमा मार्ग के गांव आन्यौर में ग्रामीणों के प्राथमिक उपचार के लिए कोई भी सुविधा नहीं है जबकि कुछ वर्ष पूर्व तक यहां जच्चा बच्चा उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित था। मगर भवन के जर्जर हो जाने पर वो भी वर्षों से बंद है। वहीं शिक्षा के लिए भी गांव में कोई इंटर कॉलेज नहीं है। जिससे गांव की आधी आबादी ( बच्चियां ) उच्च शिक्षा से वंचित रह रही है। उक्त विषयों को सांसद हेमा मालिनी ने गंभीरता से लेते हुए शासन से पत्राचार कर आन्यौर में इंटर कॉलेज के लिए भूमि उपलब्ध करने पर इंटर कॉलेज स्थापित करने का आश्वासन दिया।