मथुरा। विख्यात श्री द्वारकाधीश मंदिर में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन हेतु विशेष व्यवस्था मंदिर प्रबंधन द्वारा की गई है।
पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के मंदिर ठा. द्वारिकाधीश के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट के अनुसार मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं क्योंकि शरद कालीन अवकाश में लोग 25 दिसंबर से दिसंबर से 5 जनवरी तक नव वर्ष पर आते हैं और अपने आराध्य के दर्शन करते हैं इसलिए किसी भी श्रद्धालुओं को कोई तकलीफ ना हो इसका विशेष ध्यान मंदिर प्रशासन द्वारा रखा गया है।
श्रद्धालुओं के लिए मुख्य द्वार से प्रवेश दिया जाएगा और अन्य दो द्वारों से निकास की व्यवस्था की गई है श्रद्धालु मंदिर द्वारा निर्धारित जूता घर और सामान घर पर ही अपने जूता चप्पल एवं क़ीमती सामान रखें और यह व्यवस्था मंदिर के दोनों गेटो पर की गई है एक मुख्य द्वार पर और दूसरा बजरिया की तरफ बने गेट पर भी जुता घर चालू है। श्रद्धालु जिनकी उम्र अधिक है और बुजुर्ग है वह कृपया भीड़ भाड़ में आने से बचे व बच्चे जो 5 साल से कम उम्र के हैं उनको कृपया साथ ना लाएं। गर्भवती महिला भी भीड़ भाड़ में आने से बच्चे मंदिर द्वारा निर्धारित पुरुष और महिला के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई है।