मथुरा। अर्बन रोड़ इन्फ्रास्टचर डेवलपमेन्ट एजेन्सी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रीन रोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट योजनान्तर्गत निर्माणाधीन श्रीकृष्ण जन्मस्थान के समीप गोविन्द नगर की सड़क का विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य प्रारम्भ किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों जलकल, ड्रेनेज एवं सीवरेज इकाई जल निगम, दक्षिणांचल विद्युत वितरण खण्ड कृष्णानगर के साथ नगर आयुक्त शशांक द्वारा समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक के उपरान्त स्थल का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान परियोजना की गाइडलाइन के अनुसार कार्य प्रारम्भ किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों को कार्ययोजना तैयार कर कार्यालय में उपलब्ध कराते हुये कार्य स्थल पर यथाशीघ्र प्रारम्भ किये जाने के निर्देश दिये गये। उक्त कार्य के पर्यवेक्षक हेतु अनिल कुमार अपर नगर आयुक्त को नोडल अधिकारी नामित किया गया एवम् उन्हें निर्देशित किया गया कि कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या अथवा कमी के संबंध में तत्काल अवगत कराया जाए। इसी के साथ कार्य में लगे सभी संबंधित विभाग के अभियंताओं को कहा किया है कि मौके पर उपस्थित रहकर अपने निर्देशन में कार्य कराये ।
निरीक्षण में महाप्रबन्धक जलकल, अधिशासी अभियन्ता दक्षिणांचल विद्युत वितरण खण्ड, परियोजना प्रबन्धक ड्रेनेज एवं सीवरेज ईकाई जल निगम, अपर नगर आयुक्त नगर निगम मथुरा-वृन्दावन, प्रभारी मुख्य अभियन्ता नगर निगम मथुरा-वृन्दावन, सम्बन्धित सहायक अभियन्ता, अवर अभियन्ता, डेरा कन्स्ल्टेन्ट के आर्किटेक्ट मयंक गर्ग एवं मैसर्स नेशनल हाईवें कन्स्ट्रक्शन के प्रोपराइटर आदि उपस्थित रहें।