मथुरा। शनिवार को मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एसबी सिंह ने वृंदावन छटीकरा रोड को हेरिटेज लुक दिए जाने के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मार्ग पर दोनों ओर बिल्डिंग्स का राजस्थानी शैली में एलिवेशन किया जा रहा है जिससे छटीकरा तिराहे से लेकर प्रेम मंदिर तक दोनों तरफ बिल्डिंग्स हेरिटेज लुक में नजर आए।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण महयोजना के तहत यहाँ महरून रंग के साथ हल्का पीला रंग में जो कलर कोड दिए गए हैं उसके अनुसार लोगों को एलिवेशन करना है। निरीक्षण दौरान मौके पर कई स्थानों पर काम होते हुए पाया गया। कई भवन स्वामी मंदिर का टोम्ब तैयार करा रहे हैं, कुछ लोग पेंटिंग करा रहे हैं। उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि अवर अभियंता व सहायक अभियन्ता लगातार अनुपालन करायें। सभी भवन स्वामियों को नोटिस दिया जाए। सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी को निर्देशित किया गया कि तत्काल तेजी से काम कराते हुए अतिशीघ्र राजस्थानी शैली में इस मार्ग को परिवर्तित करायें।
मौके पर साथ में आर्किटेक्ट मयंक गर्ग, सहायक अभियन्ता अशोक चौधरी, अवर अभियंता दिनेश गुप्ता, सुनील राजौरिया इत्यादि उपस्थित रहे।