मथुरा। वृंदावन स्थित धोरेरा बांगर में बुधवार को मथुरा वृंदावन नगर की टीम ने नगर निगम की करीब 8 करोड़ रु की भूमि से अवैध निर्माण हटवाया है । यहाँ 3000 वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई। नगर आयुक्त शशांक चौधरी का कहना है कि निगम की जमीन पर कब्जा करने वालो के खिलाफ क़ानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी, कानूनगो गंगाराम, निगम की प्रवर्तन दल की ईटीएफ फोर्स और वृन्दावन कोतवाली से पुलिस फोर्स के साथ ग्राम धोरेरा बांगर पहुंची। जहाँ गाटा संख्या 273 बंजर की भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से बाउण्ड्री वॉल बनाकर गौशाला के रूप में कब्जा कर लिया था। पुलिस बल के साथ पहुंची टीम ने बाउण्ड्री वॉल ध्वस्त कर दी। निगम के बोर्ड भी लगा दिए गए। अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति केदार सिंह पुत्र गंगाराम राघवेंद्र शर्मा पुत्र भगवान स्वरूप शर्मा बताये जाते है ।