मथुरा। रविवार को नगर निगम मथुरा वृंदावन मथुरा के वार्ड नंबर 37 के अंतर्गत जमुना नगर कॉलोनी बी एस ए रोड के समीप में माता कैला देवी वाली गली में मार्ग निर्माण कार्य का उद्घाटन पार्षद राजीव कुमार सिंह एडवोकेट द्वारा विधिवत पूजन अर्चना करके प्रारंभ किया गया । यहाँ नाली इंटरलाकिंग सड़क निर्माण में करीब 15 लाख रु की लागत आएगी। स्थानीय नागरिकों ने कार्य के शुभारंभ पर पार्षद राजीव कुमार का आभार जताते हुए उनका गर्मजोशी के साथ माल्यापर्ण किया।
इस अवसर पर कॉलोनी के प्रतिष्ठित नागरिक नवल किशोर शर्मा संजय शर्मा नरेश शर्मा द्वारिका प्रसाद शर्मा सी.एल.शर्मा प्रदीप शर्मा राहुल शर्मा बाबू बघेल नवीन धनगर रणवीर चौधरी देव बघेल सिद्वार्थ बघेल रवि वशिष्ठ आदि उपस्थित रहे।