मथुरा। मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को दो अवैध कालोनियों पर अपना शिकंजा कसा। प्राधिकरण के अधिकारियों के निर्देशन में प्रर्वतन की टीम द्वारा बुल्डोजर से अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया। कालोनी निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किए गए हैं। मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण की इस कार्रवाई से अवैध कालोनी विकसित करने वालों में हड़कंप मच गया है।
मंगलवार की दोपहर मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह के आदेश के बाद विप्रा के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी के निर्देशन में सहायक अभियंता अशोक चौधरी और अवर अभियंता दिनेश गुप्ता मय पुलिसबल के साथ वृन्दावन के देवी आटस पहुंचे। यहां अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनी हरे कृष्णा सूट एंड रिसोर्ट पर कार्रवाई की ।
विप्रा की टीम के द्वारा कालोनी में लगाई गई बाउंड्री, बोर्ड बैनर को बुल्डोजर के माध्यम से ध्वस्त करा दिया। इसके बाद विप्रा की टीम ने सकराया रोड पर हरे कृष्ण धाम कॉलोनी की और रुख किया। यहां भी अवैध रूप से कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण की टीम के द्वारा बाउंड्री के बाहर लगे हुए बोर्ड को ध्वस्त कराकर कालोनाईरज के खिलाफ नोटिस काटा गया है।