मथुरा। उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मथुरा जंक्शन पर स्टेशन सलाहकार समिति की प्रथम वार्षिक बैठक शनिवार को मथुरा जंक्शन पर कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण जनपयोगी सुझाव दिए जिन्हे रेलवे के अधिकारियों ने मंत्रालय भेजने का आश्वासन दिया है।
बैठक में मिलन भाटिया द्वारा 1300 करोड रुपए का स्टेशन की काया पलट निर्माण में एक नया प्रस्ताव डीपीआर में मेंशन करने के लिए दिया जिसमें तीन नंबर गेट धौली प्याऊ एक नंबर गेट व दो नंबर गेट माल गोदाम रोड तीनों प्रवेश द्वार को एक दूसरे से अंडरपास द्वारा लिंक किया जाना है। यह अंडरपास कोटा जंक्शन के अंडर पास की तरह बनेगा जिससे यात्रियों का माल गोदाम 2 नंबर से गेट नंबर 1 एवं गेट नंबर 3 धौली प्याऊ पर पहुंचना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा इस कार्य के होने से फोर व्हीलर से मथुरा स्टेट बैंक चौराहे से नए बस स्टैंड तक जाम की समस्या का भी अंत हो जाएगा। गेट नंबर 2 माल गोदाम रोड पर बनी हुई अवैध मस्जिद को हटाने के लिए भी प्रस्ताव दिया गया।
बैठक में स्टेशन सलाहकार समिति के कुल 09 सदस्यों में से 05 सदस्यों ने सहभागिता की। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मथुरा जंक्शन पर यात्री सुविधा से संबंधित कुछ प्रमुख सुझाव एवं समस्याओं को बैठक में साझा किया। इस बैठक में मिलन भाटिया भानु प्रताप सिंह आकाश शर्मा कमल शर्मा संजीव अग्रवाल के अलावा मथुरा जंक्शन के अधिकारी /पर्यवेक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह स्टेशन निदेशक मथुरा जंक्शन
अमित कृष्ण भटनागर मंडल वाणिज्य निरीक्षक अजय कुमार शर्मा मुख्य पार्सल पर्यवेक्षक राहुल सिंह सीनियर सेक्शन इंजीनियर उपस्थित रहे।