मथुरा। यम द्वितीया पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों ने नगर निगम द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर प्रसन्नता व्यक्त की हैं। अलीगढ़ से आए अपनी बहन के साथ संजय कुमार ने कहा कि यमुना के घाटों पर साफ सफाई और चेंजिंग रूम आदि की जो व्यवस्था नगर निगम ने जो की है उसे महसूस होता है कि मथुरा वीवीआईपी शहर है।
नगर निगम की व्यवस्था पर नियंत्रण करने के लिए प्रातः काल से ही महापौर विनोद अग्रवाल और नगर आयुक्त शशांक चौधरी अधिकारी कर्मचारियों की टीम के साथ घाटों पर पहुंच गए। दोपहर तक सभी अधिकारी महापौर के साथ यमुना के अलग-अलग घाटों पर निरीक्षण कर श्रद्धालुओं की सुविधाओं का ख्याल करते देखे गए।
यम द्वितीया पर्व के दृष्टिगत बंगाली घाट विश्राम घाट बंगाली घाट यमुना पार एवं स्वामी घाट पर नगर निगम द्वारा कराई जा रही मूलभूत सुविधाएं का पर्यवेक्षण किया गया। घाटों पर 24 घंटे सफाई व्यवस्था रखने, महिलाओ एवं पुरुष हेतु स्थापित चेंजिंग रूम मैं सफाई किए जाने, सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेटिंग, घाटों का समतलीकरण, नाव के द्वारा गोताखोर की व्यवस्था, नाव के द्वारा श्रद्धालुओं को गहरे पानी में न जाने हेतु अनाउंसमेंट किए जाने एवम घाटों पर व आने जाने वाले मार्गों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुचारू रखने हेतु मिगम कर्मी चौकस नजर आये ।
निरीक्षण के दौरान पाषर्द हनुमान गुर्जर अंकुर गुर्जर कुंजबिहारी पार्षद प्रतिनिधि हेमन्त खंदौली समाजसेवी गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार मो. अनवर ख्वाजा महाप्रबंधक जल/ प्रकाश प्रभारी अमरेंद्र गौतम प्रभारी मुख्य अभियंता निर्माण विभाग नगर स्वास्थ्य अधिकारी स्वास्थ्य विभाग राजकुमार लवानिया सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आदि अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।