– सिविल लाइन में परिषद कार्यालय में बोर्ड बैठक के बाद परखम में संघ प्रमुख मोहन भागवत से करेंगे मुलाकात
– दिन भर तैयारियों में जुटे रहे ब्रज तीर्थ विकास परिषद और पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी
मथुरा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मथुरा आ रहे हैं। यहां परखम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे। इससे पूर्व योगी मथुरा में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक लेंगे। इस दौरान ब्रज तीर्थ विकास परिषद के माध्यम से जनपद के विकास से जुड़ी सैकड़ों करोड़ की प्रस्तावित योजनाओं पर अपनी मुहर लगाएंगे।
मंगलवार को परिषद की सातवीं बोर्ड बैठक होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के अध्यक्ष हैं। बैठक की तैयारियां सोमवार को सिविल लाइन स्थित उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय में नजर आईं। संबंधित अधिकारी बोर्ड बैठक को लेकर की व्यवस्थाओं को लेकर जुटे रहे। जिला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर वेटरनेरी विवि हेलीपैड और परिषद कार्यालय की व्यवस्थाओं को देखा।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद की बोर्ड बैठक शाम 4 बजे शुरू होगी। परिषद की बैठक में एक दर्जन से अधिक विभागों के प्रमुख सचिव परिषद बोर्ड के सदस्य होने के नाते बैठक में प्रतिभाग करेंगे। इस बार उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के बोर्ड में डेढ़ दर्जन से अधिक प्रस्ताव रखे जाएंगे। करोड़ों रुपए के इन प्रस्तावों पर मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मुहर लगाई जाएगी।
मुख्यमंत्री का आगमन उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल उपाध्याय वेटरनेरी यूनिवर्सिटी कैंपस स्थित हेलीपैड पर होगा। बोर्ड बैठक के बाद मुख्यमंत्री शाम छह बजे के पश्चात परखम के लिए रवाना हो जाएंगे। शाम सात बजे परखम में मुख्यमंत्री की संघ प्रमुख से मुलाकात होनी है।