मथुरा। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश महासचिव मानवेंद्र सिंह पांडव ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है ।
कांग्रेस नेता श्री पांडव ने बताया कि ज्ञापन में कहा कि किसानों की फसल भारी वर्षा के कारण नष्ट हो चुकी है किसान भारी दुखी और परेशान है उनकी फसलों का तुरंत सर्वे कराकर मुआवजा दें । गांवों में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है और इस वजह से महामारी फैलने की बेहद आशंका है जल निकासी की गांवों में स्थाई व्यवस्था कराई जाए । जिन किसानों के वर्षा की वजह से मकान गिर चुके हैं उनको तुरंत मुआवजा दिया जाए । पशुओं के लिए चारे की कोई व्यवस्था नहीं है चारा नष्ट हो चुका है इसलिए पशुओं को चारे की व्यवस्था कराई जाए।
पीसीसी सदस्य डॉ. प्रवीण भास्कर ने कहा किसानों को अब तक मुआवजा मिल जाना चाहिए था परंतु अभी तक नहीं मिला है जिससे जनता में भारी आक्रोश है ।
ज्ञापन देने वालों में सेवा दल के अध्यक्ष जिलाध्यक्ष पंडित प्रकाश शर्मा, मनीष गुप्ता एड. रामवीर चौधरी हरिंदर चौधरी अहमद राकेश शर्मा सत्यम चतुर्वेदी सत्येंद्र चौधरी गजेंद्र परिहार आदि मौजूद रहे।