मथुरा। आम आदमी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ श्रमिक नेता रवि प्रकाश भारद्वाज ने आप दिल्ली सरकार की नई मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना के असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने की अधि सूचना जारी करने के प्रथम फैसले का जोरदार स्वागत करते हुए कहा कि श्रमिकों के हित में उठाया गया यह कदम दिल्ली सरकार की श्रमिकों के प्रति सच्ची प्रतिबद्धता का इजहार करता है।
इस जारी की गई अधिसूचना के बाद दिल्ली के अकुशल श्रमिकों का न्यूनतम वेतन 18066 , अर्ध कुशल श्रमिकों का 19929 तथा कुशल श्रमिकों को₹21917 रुपए मिलेगा । इसी के मुकाबले पर उत्तर प्रदेश में भाजपा योगी की सरकार अपने कुशल श्रमिकों को 10648 अर्ध कुशल को 11713 तथा कुशल श्रमिकों को 13120 प्रतिमाह देकर बेतहासा बढ़ी हुई महंगाई में उनका शोषण कर रही है। यदि प्रतिदिन के हिसाब से देखा जाए तो दिल्ली के श्रमिकों को उत्तर प्रदेश के श्रमिकों के मुकाबले अकुशल को 285 अर्ध कुशल को 289 तथा कुशल को 338 प्रतिदिन अधिक मिल रहे हैं। इस प्रकार से प्रतिदिन की यह बढ़ोत्तरी श्रमिकों के जीवन में उनके खान-पान रहन-सहन एवं बचत के जीवन स्तर को बढ़ाती है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने देश भर में स्थित भारतीय जनता पार्टी की सभी राज्य सरकारों को श्रमिक हित में कार्य करने के लिए आयना दिखा दिया है। यदि भाजपा सरकारों में श्रमिकों के प्रति सच्ची सहानुभूति है तो वह दिल्ली सरकार की तरह अपने श्रमिकों को न्यूनतम वेतन बढ़ाने का काम करें। उत्तर प्रदेश सरकार से यह पुरजोर मांग की जाती है कि 1 अक्टूबर 24 से उत्तर प्रदेश के श्रमिकों के लिए लागू होने वाली न्यूनतम वेतन की अधिसूचना में दिल्ली के समान उत्तर प्रदेश के असंगठित क्षेत्र श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित की जाए ।