मथुरा। 11यू पी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल रजत पाण्डेय के नेतृत्व में किशोरी रमण महाविद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डॉ प्रवीण कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी कैडेटों को बताया कि पर्यटन के जरिए न सिर्फ संस्कृति का आदान प्रदान होता है अपितु देश की अर्थव्यवस्था भी चलती है। नई नई जगहों के घूमने से हमारी रचनात्मकता भी बढ़ती है।
एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट डॉ कपिल कौशिक ने कहा कि पर्यटकों की जागरूकता के लिए हर वर्ष विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है। सभी एनसीसी कैडेटों ने पर्यटन दिवस की जानकारी ली और उन्हें बताया भी गया की एनसीसी में भी यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत कैडेटों को विभिन्न देशों में पर्यटन हेतु भेजा जाता है जिससे वह परस्पर अपनी संस्कृति एवं विरासत का संवहन कर सके। कार्यक्रम में विभिन्न कॉलेज से आए नई एनसीसी भर्ती के कैडेटों ने भी पर्यटन दिवस के महत्व को जाना। डॉ राजेश गौतम डॉ उमेश शर्मा प्रो राजेश सारस्वत डॉ अजय उपाध्याय डॉ रामदत्त मिश्रा डॉ ममता रानी कौशिक आलोक मिश्रा रामकिशन इत्यादि प्राध्यापक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
अंडर ऑफिसर रंजीत पाठक (RDC होल्डर) सीनियर अंडर ऑफिसर दिव्यांश वार्ष्णेय अंडर ऑफिसर प्रियांश शर्मा कृष्ण कांत चौधरी कैडेट नीरज सजल पवन शिवम मनीष माधव तनीषा निकिता दीप्ति कुमकुम शीतल रेनू इत्यादि लगभग 32 कैडेट उपस्थित रहे।