मथुरा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आव्हान पर प्रदेश में 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम चलाये जाने के आदेश पर सफाई अभियान की कार्यवाही का शुभारंभ महापौर विनोद अग्रवाल और नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने झाड़ू लगाकर किया।
उक्त कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देना है। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत जनजागरूकता अभियान चलाकर सार्वजनिक रूप से लोगों की भागीदारी कराने तथा बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाये जाने की कार्यवाही की जा रही है।
उक्त अभियान के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा ऐसे स्थलों की सफाई भी करायी जायेगी जिन स्थलों पर काफी लम्बे समय से सफाई नहीं हुयी है। इसके साथ ही समस्त पार्षदगणों का सम्मिलित करते हुये नगर निगम के समस्त वार्डों में गठित स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के माध्यम से सभी 70 वार्डों में स्थलों पर सफाई का कार्य कराया जायेगा।
स्थानीय जनसहभागिता के साथ महानगर के वार्ड सं. 49 डेम्पियर नगर अहिल्यााई पार्क से सौंख अड्डे तक सफाई स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का शुभारम्भ करते महापौर विनोद अग्रवाल द्वारा पार्षद मनोज शर्मा अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार ने श्रमदान कर किया । सफाई श्रमदान के दौरान नगर निगम सफाई मित्रों के सहयोग से एवं उपकरण के माध्यम से रोड साइड के किनारे घास कटिंग, खाली प्लाट की सफाई, मुख्य मार्ग की सफाई की गयी। नालियों की सफाई के उपरान्त एंटी लार्वा का छिडकाव एवं प्लाटों की सफाई उपरान्त फोगिंग का कार्य कराया गया।
नगर आयुक्त श्री चौधरी द्वारा वार्ड सं. 47 स्थित कंकाली मंदिर परिसर में सफाई श्रमदान किया गया। श्रमदान के दौरान मंदिर परिसर की सम्पूर्ण सफाई कार्य जनसहभागिता एवं सफाई मित्रों के माध्यम से कराया गया। इसी के साथ विभिन्न संस्था की आईईसी टीम द्वारा स्थानीय निवासियों एवं राहगीरों को अपने आस-पास सफाई रखने तथा वातावरण को स्वच्छ रखने, कन्ही भी कूड़ा न डालने आदि के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार कर जागरूक किया गया। श्रमदान के दौरान नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय निवासियों से अपील की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में बढ़ चढकर हिस्सा लें। उक्त अभियान को पर्व के रूप में मानते हुये अपने आस-पास सफाई रखकर स्वच्छता का संदेश दें। नगर आयुक्त ने कहा कि यदि सभी नागरिक अपने आस-पास स्वयं सफाई रखेंगे तो कही भी गन्दगी उत्पन्न न होगी। हमें मथुरा को स्वच्छ व स्वस्थ्य बनाना है। इसके लिये सभी नगर निगम मथुरा-वृन्दावन को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें।
सफाई कार्य के दौरान भाजपा नेता प्रमोद बंसल वार्ड सं. 47 के पार्षद प्रतिनिधि तिलकवीर वार्ड सं. 31 पार्षद मुन्ना मलिक क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिंह सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राजकुमार लवानिया विपिन सिंह के आलावा निजी संस्था की टीम उपस्थित रही।