मथुरा। कान्हा की नगरी में सोमवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व मनाया गया। जिले में शानो शौकत के साथ जुलूस निकाला गया। मस्जिद मनोहर पुरा कमेटी द्वारा सोमवार को पैगंबर मोहम्मद के पैदाइश के मौके जुलूस निकाला गया। जगह जगह हलुआ पूरी, आइसक्रीम, फल मिठाइयों को बांटा गया। इसमें अतिथि के तौर पर ज़िले भर के मौलाना मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मौलाना हाफ़िज इमरान रज़ा ने कहा कि मुसलमानों के लिए यह जरुरी है कि हमलोग ईस्लाम के कानूनों को मानें। अल्लाह ने कुरान मजीद में सब कुछ लिख दिया है। यदि हम लोग कुरान मजीद को सही रूप से समझें तो हम जरुर कामयाब होंगे। हमारी नबी दुनियां के लिए रहमत बनकर आए थे। वह किसी समुदाय के नहीं बल्कि सभी लोगों के लिए संदेश लेकर आए। उनकी पैदाइश के मौके पर बेंड ओर ढ़ोल बाजो के साथ जुलूस निकालने को शरियत में कहीं से जायज नहीं ठहराया गया है। माैलाना मक़सूद अहमद ने कहा कि आप जहां रहें अपने ईमान पर रहें। आपस में मतभेद को मिटाकर सच्चे मन से इंसानियत के लिए बेहतरी सोंचे। जिस देश में आप रहते हैं वहां की बेहतरी के लिए सोंचें।
इस मौके पर हाजी मोहम्मद यामीन कमरे वाला परिवार, हाजी सलाम, एडवोकेट हुसैन, इकरार अली आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी और चुन्ना पहलवान परिवार हाजी सलाम ने दरेसी स्थित जुलूस में मौजूद लोगों को मिठाई बांटी गई हजरत साहब की पैदाइश के दिन की ख़ुशी मनाई गई। माैके पर अफसर मिस्त्री, नन्हे मियां, तुसार, अंगजुआ पहलवान, इकराम कुरैसी आदि मौजूद रहे।