मथुरा। अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन(आईवीएफ) में जनपद मथुरा से नगर निगम मथुरा के महापौर विनोद अग्रवाल, भाजपा नेता रविकान्त गोयल, नगर पालिका कोसीकलां के चैयरमेन धर्मवीर अग्रवाल एवं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उप्र मथुरा के जिलाध्यक्ष विनोद अग्रवाल कराहरी वाले को प्रदेश के संगठन में शामिल किया गया है। नगर निगम मथुरा के महापौर विनोद अग्रवाल को संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी में सलाहकार तथा मथुरा जनपद इकाई के मुख्य संरक्षक नियुक्त किया है तथा भाजपा नेता रविकांत गोयल को संगठन में प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष,धर्मवीर अग्रवाल को प्रदेश में विशेष आमत्रित सदस्य,व विनोद अग्रवाल कराहरी को प्रदेश मंत्री पद पर मनोनीत कर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा सचिन अग्रवाल घी वालों को मथुरा का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। नियुक्ति पत्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्यमंत्री एवं वर्तमान में लखनऊ से विधायक डॉ नीरज वोरा ने जारी किया है । रविकान्त गोयल पूर्व में भी संगठन के विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं।
अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन वैश्य समाज का एक अग्रणी संगठन है जिसकी शाखाएं देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी विस्तृत रूप से फैली हुई हैं इसकी स्थापना भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष व राज्य सभा सांसद स्व. रामदास अग्रवाल ने की थी यह वैश्य समाज का एक व्यापक संगठन है।
शपथ ग्रहण सामारोह राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री/प्रदेश महामंत्री डां.अजय गुप्ताअन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन तथा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जगमोहन गुप्ता, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल की मौजूदगी में मथुरा स्थित मुकन्द धाम में 17 सिंतम्बर को होगा।