वृंदावन। आर्य समाज का देश विदेश में डंका बजाने वाले गुरुकुल विश्वविद्यालय वृंदावन की बेशकीमती जमीन को रातों-रात भूमाफियाओं द्वारा बेच दिए जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पति-पत्नी समेत अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
आपको बताते चलें कि गुरुकुल के प्रधानाचार्य आचार्य हरिशरण द्वारा गत 9 अगस्त को कोतवाली में एफ आई आर दर्ज कराई गई थी। जिसमें कहा गया है कि गुरुकुल वृंदावन की स्थापना 1905 में हुई थी। जहां पर छात्र वेद व्याकरण एवं संस्कृति की शिक्षा ग्रहण करते हैं तथा यहां के हजारों छात्र आज भी देश-विदेश में सेवा कर रहे हैं इसके साथ ही 119 वर्षों से गुरुकुल का आधिपत्य चला आ रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोगों ने साजिश के तहत फर्जी कागजात तैयार कर गुरुकुल की बेसकीमती जमीन को बेचा गया है।
गुरुकुल से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 6 मई 2024 की शाम को करीब 7 बजे दो कारों बैठकर करीब सात व्यक्ति गुरुकुल वृंदावन आए जहां उन्होंने परिसर में घुसकर फीता डालकर जमीन की नापतोल करने लगे तथा तरह-तरह की धमकियां देने लगे। इस मामले में जब उन्होंने जब विरोध किया तो गाड़ियों में आए लोगों ने कहा कि उन्होंने इस जमीन 68 लाख में खरीदा है। बताया कि उन लोगों ने दो करोड़ रुपए की मांग करते हुए कहा कि यदि 2 करोड रुपए हमें दो तो हम तुम्हें ज़मीन वापस कर देंगे। इसके बाद कई बार इन्होंने गुरुकुल की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया
इस मामले में गुरुकुल के प्रधानाचार्य हरि शरण द्वारा एसएसपी शैलेश कुमार पांडे को दी गई तहरीर के आधार पर वृंदावन कोतवाली में विभिन्न धाराओं में 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी जिसमें इस्माइल शा, असलम शाह, यूनिस शाह पुत्र इशाक, जैतून शाह, वशीरन, राजेश शाह निवासी गण व्यापिरियान मोहल्ला थाना राया, गिरीश कुमार अग्रवाल, नीलिमा अग्रवाल निवासी तिवारी का बड़ा धोली प्याऊ, महेश शर्मा इनकम टैक्स ऑफिस के पास सौंख रोड़ थाना कोतवाली मथुरा, यूनुस कसाई पाड़ा मथुरा, शहजाद वेग निवासी गली अहिरेयन डीग गेट मथुरा एवं वीरेंद्र शर्मा निवासी गुरु नानक नगर को नामजद किया गया था।
प्रधानाचार्य हरि शरण द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने गुरुवार रात्रि को परिक्रमा मार्ग स्थित पानी घाट चौराहा के निकट से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस्माइल शाह पुत्र स्व बाबू शाह, असलम शाह पुत्र स्व कमरूशाह, राजेश शाह पुत्र इस्लाम शाह निवासी मोहल्ला व्यापारियान थाना राया बताए गए हैं।
वहीं कोतवाली पुलिस इस मामले में पति-पत्नी समेत अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा प्राचीन गुरुकुल विद्यालय की भूमि को बेचने के मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी के बाद से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं प्राचीन संपत्ति को बचाने में जुटे लोगों ने पुलिस की कार्यवाही को न्यायपूर्ण और एक अच्छा कदम बताया है।