मथुरा। शहरी विद्युत वितरण मंडल के अधीक्षण अभियंता सुरेश चन्द्र रावत ने बिजली इंजीनियरों को इधर से उधर किया। अचानक हुए बिजली इंजीनियरों के स्थानान्तरण से अन्य इंजीनियर पेशोपश में हैं।
जारी आदेश में जेई राकेश कुमार यादव को राजीव भवन एवं औरंगाबाद का अतिरिक्त कार्यभार के साथ सलेमपुर बिजलीघर की भी जिम्मेदारी दी गई है। वृंदावन पागल बाबा बिजलीघर पर तैनात संजय यादव को रंगजी बगीचा वृंदावन, जेई दीपक कुमार को राधिका विहार बिजलीघर भेजा है। जेई अफसर खान को छटीकरा से देवी आटस बिजलीघर के अलावा छटीकरा एवं श्रीराम फाइबर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। जेई शैलेन्द्र कुमार सिंह को छटीकरा वृंदावन एवं राधिका विहार के जेई रवि कुमार मौर्या को वृंदावन पागल बाबा बिजलीघर की जिम्मेदारी दी गई है।