मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण के 5251 वें जन्मोत्सव पर ब्रज की गली गली में कृष्ण भक्ति के स्वर गूंज रहे हैं। श्रीकृष्ण जन्म स्थान के लीला मंच और जुबली पार्क के मुक्ताकाशी रंग मंच के साथ विभिन्न मंचों से निकलती आवाज ब्रज भूमि आए भक्तों को आनंदित कर रहीं हैं।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित भगवान श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव समारोह का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुभारंभ होने के बाद अब दो दिन से मथुरा में ब्रज संस्कृति की धारा बह रही है। ब्रज के करीब 45 मंचों पर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं हो रही हैं। जुबली पार्क स्थित मुक्ताकाशी रंगमंच पर प्रख्यात भजन गायक गोविंद भार्गव के भजनों का जादू देर रात तक श्रद्धालुओं के सिर चढ़कर बोला। तेरे बैगर साबरिया जीया न जाए, लागी लगन प्रभु जी ना तोड़ना, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है, मन बस गयो नंदकिशोर अब जाना नहीं कहीं और आदि भजन सुन लोग झूमने को मजबूत हो रहे हैं। कन्हैया के लिए गोविंद भार्गव की एक के बाद एक प्रस्तुति पर देर रात तक तालियां गूंजती रहीं। श्रीकृष्ण जन्मस्थान लीला मंच पर गायक ध्रुव शर्मा और स्वर्णा श्री के भजनों पर भक्त नृत्य करने लगे।
गौरतलब रहे कि उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा मनाए जा रहे भगवान श्रीकृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव समारोह में 25 से शुरू हुआ उत्सव 27 अगस्त तक चलेगा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ श्याम बहादुर सिंह ने कलाकारों को सम्मानित किया। इस दौरान विप्रा सचिव अरविंद द्विवेदी, ओएसडी प्रसून द्विवेदी, डिप्टी सीईओ सतीश चंद्र सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।