मथुरा। जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय जुबली पार्क स्थित आयोजित बैठक में 25 अगस्त से प्रारंभ होने जा रही उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में मथुरा के चार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों अमित पचेहरा पार्थ पालावत घनश्याम उपाध्याय एवं अंश द्विवेदी के विभिन्न टीमों में चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनको बधाई दी । इस संबंध में उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग के चेयरमैन डीएस चौहान ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंटकर उन्हें कल से प्रारंभ होने जा रही उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में आमंत्रित किया ।
इस संबंध में जिला क्रिकेट संघ के सचिव कमल चावला ने बताया कि यह मथुरा जिले के लिए बहुत गौरव की बात है कि उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग में मथुरा के चार खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं । सभा में जिला क्रिकेट संघ के सह सचिव उमेश चौरसिया ने बताया की अमित पचेहरा तथा अंश द्विवेदी गोरखपुर लायन से, पार्थ पालावत लखनऊ फाल्कन से तथा घनश्याम उपाध्याय काशी रुद्राक्ष टीम की ओर से अपना हुनर दिखाएंगे ।
सभा में उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार सत्र 2024 के लिए अंडर 23 वर्ग के खिलाड़ियों का ट्रायल आगामी 25 अगस्त रविवार को निर्धारित किया गया है । मथुरा जिले के जिन खिलाड़ियों ने इस सत्र के लिए पंजीकरण कराया था वे सभी 25 अगस्त रविवार को केसरी क्रिकेट ग्राउंड सौंख रोड पर सुबह 11 अपनी पंजीकरण स्लिप के साथ उपस्थिति दर्ज कराये। बैठक में संघ के उपाध्यक्ष डॉ अजय त्यागी योगेश द्विवेदी मुनीश भार्गव अशोक कैथवास नीरज चौहान रितेश शर्मा रोहित सिंह असलम खान रवि गुर्जर अनिल आहूजा करण शर्मा आदि उपस्थित थे।