ग्रेटर नोएडा। गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी आई ए एस प्रेरणा सिंह ने सैनी एवं मिलक लच्छी गांव में जलापूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया। इन दोनों गांवों में स्थित घरों के बाहर पानी का कनेक्शन देकर छोड़ दिया गया है, जलापूर्ति शुरू नहीं हुई है। ग्रामीणों ने एसीईओ को बताया कि पानी का कनेक्शन तो बहुत पहले दे दिया गया लेकिन अभी तक जलापूर्ति शुरू नहीं की गई है। इस पर उन्होंने जल विभाग की टीम से कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए पूछा कि किस कारण से अभी तक इन क्षेत्रों में जलापूर्ति प्रारंभ क्यों नहीं हुई संतोषजनक उत्तर ने मिलने पर उन्होंने शीघ्र सप्लाई शुरू करने को कहा । इसके अलावा एसीईओ ने जलापूर्ति से जुड़े कार्यों के बिलों के भुगतान की पत्रावली के साथ जियोटैग फोटो भी लगाने के निर्देश दिए।
अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एन जी रवि कुमार का स्पष्ट कहना है कि जन सुविधा तय शुदा समय पर उपलब्ध कराना योगी सरकार की मुख्य प्राथमिकताओं में से है। एसीईओ की कार्रवाई पर ग्रामीणों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। निरीक्षण के दौरान विभागीय जल अभियंता उपस्थित रहे।