आगरा। जनपद मथुरा के निवासी दो युवकों ने दावा किया है कि उन्होंने ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ा दिया। शनिवार की सुबह दोनों युवकों ने ताजमहल को तेजोमहालय मानते हुए मुख्य मकबरे के तहखाने के दरवाजे पर गंगाजल चढ़ाने का दावा किया और इसका वीडियो भी वायरल किया है। ताज सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को पानी की बोतल के साथ पकड़ लिया। सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर ताजगंज थाना पुलिस को सौंप दिया है।
पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है पकड़े गए दोनों युवक हिंदू महासभा से जुड़े हैं और उनकी पहचान मथुरा के वीनेश और श्याम के रूप में की गई है। पुलिस द्वारा ताजमहल के अंदर गंगाजल चढ़ाए जाने की पुष्टि नहीं की गई है अब पुलिस अधिकारी जांच की बात कह रहे हैं। डीसीपी सिटी सूरज राय का कहना है कि ताजमहल में तैनात सीआईएसएफ कर्मियों ने बताया है कि उक्त दोनों युवकों ने जल जैसा कुछ चढ़ाया है। उधर बीती रात्रि मथुरा में पुलिस ने हिन्दू महासभा की नेता छाया गौतम को हाउस अरेस्ट किया था जो चकमा देकर कार्यकर्ताओ के साथ ताजमहल पहुंच गयी।