31 जुलाई तक ऑन लाइन मांगे गए थे आवेदन, अब एक सप्ताह का और मौका
मथुरा। मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण ने वृंदावन क्षेत्र अंतर्गत राल में विकसित की जा रही आवासीय योजना हनुमत विहार के लिए आवेदन की तिथि और बढ़ा दी है। अब इस योजना में प्लाट के इच्छुक लोग 7 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि लैंड पूलिंग योजना के तहत राल में विकसित हनुमत विहार आवासीय योजना के ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अवधि को बढ़ा दिया गया है। इस संदर्भ में लोगों का बहुत अनुरोध आ रहा था। इसे मानते हुए इस आवासीय योजना में आवेदन के लिए एक सप्ताह का और मौका दिया गया है। अब सात अगस्त तक आवेदन किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हनुमत विहार
आवासीय योजना में प्लाट के लिए 31 जुलाई तक ऑन लाइन आवेदन की तिथि तय की गई थी।
विप्रा उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि हनुमत विहार आवासीय योजना 26.67 हेक्टेयर क्षेत्रफल में विकसित की गई है, जिसमे 230 आवासीय प्लाट हैं। इसमें 170 वर्ग मीटर से 230 वर्ग मीटर के 26 प्लाट, 120 से 150 वर्ग मीटर के 77 प्लाट और 70 से 119 वर्ग मीटर के 127 प्लाट हैं।। इनकी दर 25300 वर्ग मीटर निर्धारित की गई है। आवेदन की प्रक्रिया एचडीएफसी बैंक के सहयोग से ऑन लाइन अपनाई जा रही है, जिसमे आवेदन फार्म की फीस 1500 रुपए है, जबकि आवेदन के साथ प्लाट की कीमत का 10 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में जमा करना है। यह राशि उत्तर प्रदेश में निवासरत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति के लिए पांच प्रतिशत है।
आवेदन की अवधि बढ़ाने के लिए बुधवार को विकास प्राधिकरण के कार्यालय में सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी और ओएसडी प्रसून द्विवेदी के साथ बैठक हुई। इस बैठक के उपरांत उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह ने सात अगस्त तक हनुमत विहार आवासीय योजना के लिए आवेदन की तिथि बढ़ाए जाने का आदेश जारी किया। इस योजना में अब तक आए आवेदनों की संख्या 55 सौ से अधिक है।