वृंदावन । अगस्त माह में पढ़ने वाले त्योहारों को लेकर वृंदावन में बिजली विभाग सक्रिय हो उठा है। स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से प्रमुख मंदिरों के आसपास ट्रांसफार्मर के पास बिजली विभाग द्वारा फेंसिंग लगाई जा रही है। मंगलवार को उपखंड अधिकारी संदीप वार्ष्णेय के निर्देशन में राधा रमन मंदिर के पास आकर्षक कलात्मक फेंसिंग लगाई गई। इस फेसिंग पर प्रभु श्री कृष्ण के मोर पंख बांसुरी आदि के छवि चित्र लेजर से अंकित किए हुए हैं। एसडीओ श्री वार्ष्णेय के अनुसार वृंदावन नगर के मंदिरों के अलावा अलग अलग क्षेत्र में ट्रांसफार्मर के पास यह कलात्मक फेंसिंग पहली बार लगाई जा रही है। इस फेंसिंग को देखकर बाहर से आने वाले श्रद्धालु अवश्य प्रभावित होंगे।