मथुरा। जनपद हाथरस में सत्संग में भगदड़ मचने से सैकड़ो की संख्या में मृतकों एवं B S A कॉलेज के पीछे कृष्ण विहार कालौनी में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पानी की टंकी धराशाई प्रकरण में मृतकों की आत्म शांति एवं श्रद्धांजलि देने के लिए महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि के नेतृत्व में कैंडल मार्च होली गेट चौराहे से लेकर विकास बाजार स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तक निकला गया।
महानगर अध्यक्ष विक्रम बाल्मीकि ने बताया कि दोनों दुर्घटनाओं में मृत लोगो की आत्म शांति एवं श्रद्धांजलि देने के लिए होली गेट चौराहे से कैंडल मार्च निकाला गया। सभी कांग्रेस जनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष 2 मिनट का मौन रखा और घायलों को भी जल्द से जल्द स्वस्थ होने के भी कामना की। उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की मृतकों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपए और घायलों को ढाई ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।
कैंडल मार्च में महिला अध्यक्ष नीलम कुलश्रेष्ठ पार्षद संतोष पाठक अबरार कुरैशी निजामुद्दीन खान पूर्व सभासद डॉ.डी डी गर्ग मनोज गौड़ जिलानी कादरी दिनेश सैनी एडवोकेट विपुल पाठक हाजी शहाबुद्दीन ट्राली वाले प्रवीण गौड़ राजू फारुकी अशोक शर्मा डी पी शुक्ला रमेश कश्यप आशीष चतुर्वेदी राजकुमार शर्मा शाहिद कुरेशी कैमरे वाले उमाशंकर शर्मा अजय कुमार अप्रीतम सक्सेना महेश चतुर्वेदी मुस्लिम कुरेशी कासन रिजवी रवि वाल्मीकि इंद्रजीत गौतम नसरुद्दीन सौरभ दीक्षित मुकेश गोयल कुलदीप चतुर्वेदी विजय सिंह लोधी हरि दत्त शर्मा आदि उपस्थित थे।