वृंदावन । कोतवाली पुलिस ने काला जादू करके रुपये ठगनें वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। सीओ सदर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने तीन दिन पूर्व पीड़ित पंकज अग्रवाल ने राम व जितेंद्र द्वारा वादी की पत्नी व पुत्री पर काला जादू कर कुछ खिलाकर 25 लाख रुपये मांगने के संबंध में कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया था। इस संबंध में वृंदावन पुलिस ने वांछित चल रहे रामनिवास दास पुत्र कालू शिष्य, देवनाथ दास मूल निवासी ग्राम चौकडी थाना सादियाबाद गाजीपुर हाल निवासी हनुमान निकेतन सीके पब्लिक स्कूल के पास, गौपाल खार परिक्रमा वृंदावन जितेंद्र पुत्र शंभू निवासी अगस्ता सलामतपुर थाना नंदगंज जिला गाजीपुर को चामुंडा कट से गिरफ्तार किया है।