मुरादाबाद। जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलारी का जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एम.ओ.आई.सी. डा. प्रवीन श्रीवास्तव एवं मैटेरनिटी विंग इंचार्ज डा. रेशमा अनुपस्थित मिली जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई।
निरीक्षण के दौरान इमरजेन्सी गेट/मैटेरनिटी विंग में रसोई घर का ताला बन्द मिला कुछ समय इन्तजार करने के बाद ताले खोले गए। मैटेरनिटी विंग के एएनसी वार्ड में केवल एक मरीज भर्ती था जिसके लिये भी नहीं भोजन की व्यवस्था नहीं पाई गई। नाश्ते में बिस्कुट भी बाहर से मंगाया जाना बताया गया। इसके साथ ही निरीक्षण में लेवर रूम के शौचालय, वार्डों शौचालय एवं कॉमन शौचालय में गन्दगी मिली तथा अस्पताल परिसर में भी उचित सफाई व्यवस्था नहीं पाई गई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं मैटेरनिटी विंग में अव्यवस्थायें देख जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को चिकित्सा अधीक्षक डा. प्रवीन श्रीवास्तव एवं मैटेरनिटी विंग इन्चार्ज डा. रेशमा के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।